दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की शालाओं में प्रायः शिक्षकों की कमी बनी रहती है। इन शालाओं में प्रायः सभी विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं रहते हैं , जिसके कारण दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो जाते हैं। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बच्चों के लिये वर्तमान में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का कोई उपयुक्त साधन नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश परिवार आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं होते हैं कि वे अपने बेटा/बेटी को शहर में रखकर पढ़ा सके या उनके लिये अतिरिक्त कोचिंग की व्यवस्था कर सकें। सोशल प्लेटफार्म जैसे दीक्षा पोर्टल , विमर्श पोर्टल या यूटयूब पर शिक्षण सामग्री तो उपलब्ध है , परन्तु इन पोर्टल पर इसके अतिरिक्त अनेक प्रकार की अन्य जानकारी उपलब्ध होने से विद्यार्थी को उनकी शिक्षण सामग्री ढूंढने में परेशानी होती है। यही कारण है कि इन ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग अधिकांश बच्चे नहीं करते हैं। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो होशियार हैं और पढ़ने के लिये उत्सुक हैं परन्तु अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं , ऐसे बच्चों को उनके घर पर ही ऑनलाईन निःशुल्क कोचिंग देने के लिये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी द्वारा excellenceseonicoaching.com नाम के डोमेन से एक वेबसाईट तैयार की गई है। इस वेबसाइट में बच्चों के लिये केवल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इस वेबसाइट पर अच्छे शिक्षकों के शिक्षण के कक्षावार,विषयवार, टॉपिकवार चयनित वीडियोज़ उपलब्ध कराए गए हैं। प्रयास किया गया है कि किसी एक विषय के किसी एक टॉपिक पर एक से अधिक शिक्षकों के शिक्षण के वीडियोज़ बच्चों को अध्ययन के लिये मिल सकें। परंतु यह भी ध्यान रखा गया है कि किसी एक टॉपिक पर तीन से अधिक वीडियोज़ न हो , ताकि बच्चे भ्रमित न हों। इसके अतिरिक्त शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर प्रातःकाल या सायंकाल में लाइव शिक्षण के भी प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही बच्चों के शंका समाधान के लिये भी एक ऑनलाईन कॉर्नर बनाया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ अन्य सभी स्कूली विद्यार्थी भी उठा सकेंगे और महंगी-महंगी कोचिंग से निजात पा सकेंगे। सभी बच्चों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा की पहुंच के लिये प्रयासरत आपका प्राचार्य महेश कुमार गौतम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी
